परिवहन निगम के कर्मचारी व अधिकारियों ने डिपो कार्यशाला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

परिवहन निगम के कर्मचारी व अधिकारियों ने डिपो कार्यशाला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया


फतेहपुर।परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारियों ने फतेहपुर डिपो की कार्यशाला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रस्तावित योजनाओं के विरोध में तथा परिवहन निगम कर्मचारी अधिकारियों की अन्य सामूहिक प्रमुख मांगों की समय वृद्ध पूर्ति हेतु सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएस बाजपेई एवं संचालन जय चंद्र प्रकाश ने कीबीएस बाजपेई ने बताया कि 7 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज में कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा का विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निगम हित सुरक्षित राष्ट्रीयकृत मार्गों पर निजी बसों के संचालन के लिए मोटर यान अधिनियम 102 के अंतर्गत मार्गों की योजनाओं को अंतरित करने की आपात कार्रवाई के बावजूद अन्य अवैधानिक तरीकों से निजी वाहन स्वामियों के लिए प्रारंभ की गई ऐसी समस्त योजना निर्णय निरस्त किए जाएं तथा उन मार्गों पर अवैध रूप से चल रही डग्गामार निजी वाहनों का संचालन बंद करा जाए अंतरराष्ट्रीय परिवहन समझौते के नाम पर मोटर यान अधिनियम 1988 के उद्देश्यों व भावना के विपरीत अन्य राज्यों के निजी बस संचालकों की हिट उत्तर उत्तर प्रदेश राज्य हेतु मोटर यान अधिनियम 5988 के उपलब्ध 103a के अनुसार निकट राज्यों का संचालन राज्य की सीमा के निकट उपलब्ध परिवहन निगम की इकाइयों की अनुबंधन योजना द्वारा किया जाएगा परिवहन निगम द्वारा लखनऊ कुबेरपुर नोएडा सहित अन्य मार्गों के राष्ट्रीयकरण हेतु प्रस्तावित प्रकरणों पर शीघ्र निर्णय कर उन मार्गों को राष्ट्रीय मार्ग घोषित किया जाए तथा प्रदेश के नए बन चुके वह बन रहे एक्सप्रेस वे हाईवे को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए परिवहन निगम की बसों के लिए भी निजी बसों के समान यात्री कर अतिरिक्त कर की दरें निर्धारित किया जाना इसके साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में परिवहन निगम को आर्थिक पैकेज प्रदान किया जाए 31 दिसंबर 2001 तक नियुक्त संविदा चालकों परिचालकों को नियुक्ति प्रदान करें के साथ ही शेष संविदा चालकों परिचालकों के करण की करण की योजना बना कर इन्हें विनियमित किया जाए उत्कृष्ट उत्तम श्रेणी के संविदा चालकों परिचालकों के लिए एक वित्तीय वर्ष 3 माह निर्धारित लक्ष्य पूरा कर पाने की दशा में इन श्रेणियों से बाहर कर दिए जाने की शर्त को गोविंदा के दृष्टिगत इस वर्ष के लिए रखा जाए तथा कम लोड फैक्टर आने पर साहन राशि का भुगतान न किए जाने सहित अन्य व्यावहारिक पदों को समाप्त किया जाए सीधी भर्ती के लिए समारोह में रिक्त पदों को नियमित नियुक्ति द्वारा भरा जाए तथा शाखा के सीधी भर्ती के पदों पर कई वर्गों से कार्य आउटसोर्स कर्मियों एवं ईश्वर के सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्त के कर्मियों को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए बकाया मंगाई भत्ते के किसको कर दे दिनांक से भुगतान करा जाए एवं प्रदेश के कई अन्य गमों की बात परिवार निगम कर्मियों को भी महंगाई भत्ते का भुगतान निदेशक मंडल से अनुमोदन उपरांत किया जाए मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति प्रदान की जाए परिवहन निगम कर्मियों अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध सेवानिवृत्त के 4 वर्ष उपरांत तक सही एवं कथानक आधारित कार्रवाई हेतु पूर्व में शासन द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव को आरोपित किए जाने प्रक्रिया तथा समाप्त की जाए क्योंकि परिवहन निगम के कर्मियों की सेवा सर एवं लाभ आदि सरकारी सेवकों से भिंड वा निम्न स्तर के हैं राज्य सरकार यदि किसी वृत्त के अंतर्गत यात्री सड़क परिवहन क्षेत्र में निजी निवेश कोप्रवाहित करने या निजी करण के माध्यम से सेवायोजन के अवसर विकसित के नाम पर कोई मॉडल स्थापित करना चाहती है तो इससे पूर्व की भात राजकीय रोडवेज घोषित किया जाए इस मौके पर एम एल केसरवानी जय चंद्र प्रकाश पीयूष पाठक संजय कुमार सुरेश सिंह चंदेल सुभाष श्रीवास्तव अभिषेक कुमार अनूप श्रीवास्तव सर्वेश यादव विजय कुमार मिश्रा सुरेंद्र सिंह पाल श्रीकांत शर्मा प्रेम शंकर महेंद्र प्रताप जय प्रकाश शुक्ला राजकुमार रियाज अली मोहम्मद आजम इजहार अहमद किरण कुमारी जगलाल सरोज श्रीमती लीलावती श्रीमती आशा देवी श्रीमती भाग्यवती श्रीमती दीपशिखा आदि लोगों ने धरने का समर्थन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।


टिप्पणियाँ