पति को पत्नी एवं ससुराली जनों ने मिलकर किया मरणासन्न

पति को पत्नी एवं ससुराली जनों ने मिलकर किया मरणासन्न


जहानाबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर डांडा के जहांगीराबाद गांव में पत्नी ने पारिवारिक जनों के साथ मिलकर पति को किया मरणासन्न।
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जहांगीराबाद गांव में राजेश कुमार पुत्र केदारनाथ को पिता की जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर पत्नी ने पहले तो ₹123000 के जेवर/गहने बनवा लिया बाकी बचे हुए धन को भी लेकर अपने पिता को देना चाहती थी जिसका विरोध पति राजकुमार ने किया तो पत्नी मनीषा ने अपने रूरा स्थित मायके से पिता गोपाल एवं भाई अवधेश को बुला लिया साथ में मनीषा की दादी भी आई 25 नवंबर की शाम को पहले तो लड़ाई झगड़ा गाली गलौज होता रहा लेकिन इसी बीच मौका पाकर मनीषा, मनीषा के भाई अवधेश पिता गोपाल एवं दादी ने मिलकर राजकुमार को गिरा कर लात घुसा और डंडों से उसके ऊपर पानी डाल डाल कर पीटा चूंकि गांव में उसी दिन ग्राम प्रधान के लड़के की तेरहवीं थी इसलिए सभी लोग ग्राम प्रधान के यहां ही थे और कोई बचाने वाला नहीं था राजकुमार को मरणासन्न करके मनीषा एवं उनके स्वजन अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए गहने इत्यादि लेकर चले गए किसी प्रकार उठकर राजकुमार ने यूपी डायल 112 पर फोन करके आपबीती बताई परंतु तब तक मनीषा और उसके परिवारिक जन जा चुके थे तो डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर अपनी फरियाद करने के लिए कहा स्थानीय लोगों की मदद से राजकुमार थाना जहानाबाद पहुंचे परंतु प्रभारी निरीक्षक ने राजकुमार को चिंताजनक स्थिति में देखते हुए भी ना तो कोई उचित कार्रवाई किया और ना ही मेडिकल कराया।
प्रभारी निरीक्षक की कार्यशैली को लेकर पहले से भी स्थानीय लोगों में आक्रोश है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही एक पत्रकार के घर का ताला मकान मालिक द्वारा तोड़े जाने पर प्रभारी निरीक्षक खुद ही जज बन बैठे और कहने लगे कि जब चार-पांच महीने से किराया नहीं दोगे तो ताला तो तोड़ ही दिया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक के इस उपेक्षा पूर्ण रवैया से परेशान होकर राजकुमार दर-दर भटकता रहा तब कहीं जाकर जिला अस्पताल फतेहपुर में उसको भर्ती किया जा सका डॉक्टरों के अनुसार उसके पसली की हड्डी टूटी हुई है और शरीर पर भी चोटे हैं परंतु प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद को तो यह मात्र पति पत्नी के झगड़े के अतिरिक्त कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।


टिप्पणियाँ