प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला मंचन का हुआ सुंदर समापन
लक्ष्मण को शक्ति लगते ही प्रभु राम के साथ रोए रामभक्त
कौशाम्बी। सिराथू तहसील के गांव उदहिन बुजुर्ग में चल रहे रामलीला मंचन का कार्यक्रम प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक होने के साथ ही समाप्त हो गया। सातवें दिन की रामलीला की शुरुआत लक्ष्मण मेघनाद युद्ध से हुई। लंकेश रावण से युद्ध की आज्ञा पाकर मेघनाद रणभूमि पहुंचा और वानर, रीक्षों को गाजर, मूली की तरह काटने लगा। यह देख हनुमान जी मेघनाद को युद्ध के लिए ललकारे। मेघनाद के मुष्ठ प्रहार से हनुमान जी बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद प्रभु श्रीराम जी की आज्ञानुसार लक्ष्मण जी मेघनाद से युद्ध करने रणभूमि पहुंचे। लक्ष्मण मेघनाद के बीच बड़ा भयंकर युद्ध हुआ। मेघनाद के शक्ति वाण से लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए। लक्ष्मण जी के मूर्क्षित होने से प्रभु श्रीराम विलाप करने लगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी रामभक्त भी रोने लगे। हनुमान जी द्वारा हिमालय के धौलागीरी पर्वत से संजीविनी बूटी लाने से लक्ष्मण जी के प्राणों की रक्षा हुई।
इस के बाद रावण ने अपने भाई कुंभकर्ण को युद्ध के लिए भेजा। कुंभकर्ण ने राम जी से भयंकर युद्ध किया। इस युद्ध में में प्रभु श्रीराम जी ने कुंभकर्ण का वध कर दिया।अंत में राम जी से युद्ध करने लंकेश रावण युद्ध भूमि पर पहुंचा। विभीषण के द्वारा राम जी को लंकेश रावण के नाभि में अमृत होने की जानकारी देने पर राम जी ने रावण के नाभि का अमृत नष्ट करने के साथ ही रावण का अंत कर दिया और रामभक्त जनों ने प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए।इसके बाद 14 वर्ष की अवधि पूरी होने पर राम जी अपने धाम अयोध्या पूरी वापस लौटे।
अयोध्या पुरी आते ही प्रभु श्रीराम जी का सुंदर राज्याभिषेक हुआ और दर्शकों ने राजाराम चन्द्र की जय, माता सीता जी की जय, भाई लखन लाल जी की जय के जयकारे लगाए।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अजय सोनी ने कार्यक्रम समापन पर सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए सबका आभार जताया और लोगों से भगवान राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।इस अवसर पर कड़ा ब्लॉक प्रमुख अनुज सिंह यादव, सिराथू ब्लॉक के पूर्व प्रमुख दिलीप सिंह पटेल, कृष्णा यादव, राजू केसरवानी, गुड्डू केसरवानी, डा राजेंद्र प्रसाद उर्फ नेहा डाक्टर, बिनोद सोनी, विनोद दिवाकर, कल्लू केसरवानी, शिव सिंह बृजेन्द्र तिवारी, राधाकृष्ण शुक्ला, श्याम लाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।