पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले अन्तरष्ट्रीय गैंग का किया पर्दाफाश और पांच अभियुक्तों को किया गिरप्तार
(न्यूज़)।कानपुर महानगर में तैनात ईमानदार छवि के तेजतर्रार डीआईजी एवं वरिष्ठ एसएसपी डॉ.प्रीतिंदर सिंह के सख्त दिशा-निर्देशन में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था मजबूत बनाये रखने उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज जनपद के जूही थाना क्षेत्र में अपराधियों को मुहतोड़ जबाब देने वाले,बड़ी-बड़ी घटनाओ का पूरी ईमानदारी के साथ खुलासा करके पुलिस विभाग का सम्मान बढ़ाने वाले,इस्पेक्टर सन्तोष आर्या ने आज नौकरी लगवाने के नाम पर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये लेकर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अन्तरष्ट्रीय गिरहों के पांच सक्रिय सदस्यों को साउथ एक्स माल के पास से अभियुक्तों को गिरप्तार करके जेल भेजा है,इन अभियुक्तों की गिरप्तारी के बाद क्षेत्र की सम्मानित जनता व कानपुर ज़ोन,कानपुर रेंज और कानपुर नगर के वरिष्ठ एसएसपी आदि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा इस्पेक्टर सन्तोष आर्या व उनके साथ गिरप्तारी करने वाली पूरी पुलिस टीम की बधाई देकर भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।