रात में घर में घुसकर ₹20000 नगद वह सोने चांदी के जेवर सहित करीब तीन लाख की चोरी


रात में घर में घुसकर ₹20000 नगद वह सोने चांदी के जेवर सहित करीब तीन लाख की चोरी
----- पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच
बिंदकी फतेहपुर
रात में घर में घुसे अज्ञात चोर दो सूटकेस उठा ले गए जिनमें ₹20000 नगद व सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे सुबह घर के लोगों की नींद खुली तो चोरी की जानकारी हुई इस पर हड़कंप मच गया घर के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है
          जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला तहसील के पीछे नई बस्ती में ममता देवी पत्नी मूलचंद का आवास है उनके पति मुंबई में रहकर शटरिंग का काम करते हैं वह अपने बच्चों के साथ यहां अकेले रहती हैं रात को अज्ञात चोर छत के रास्ते से सीडी द्वारा नीचे उतरे और कमरे में घुस कर दो सूटकेस उठा ले गए ममता देवी के अनुसार सूटकेस में ₹20000 नगद सोने के दो मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमकी चांदी के 4 जोड़ी पायल सहित करीब तीन लाख की संपत्ति ममता देवी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही चोरी की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा वहीं ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था


टिप्पणियाँ