सहालग के समय टेंट, कैटरिंग, लाइट ,डीजे के वाहनों को नो एंट्री में प्रवेश की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले व्यापारी

सहालग के समय टेंट, कैटरिंग, लाइट ,डीजे के वाहनों को नो एंट्री में प्रवेश की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले व्यापारी 


(न्यूज़)।सहालग के समय टेंट, कैटरिंग ,लाइट के वाहनों को नो एंट्री में प्रवेश की अनुमति दिए जाने के संदर्भ में राजधानी के टेंट, कैटरिंग, लाइट के व्यापारी उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर से महानगर स्थित कार्यालय में मिले लखनऊ आदर्श टेंट एंड कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने टेंट कैटरिंग, लाइट एवं डेकोरेशन क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं से पुलिस आयुक्त को अवगत कराया।
अध्यक्ष  विजय कुमार ने बताया सहालग के समय टेंट ,कैटरिंग, लाइट के सामान से लदे हुए वाहनों को वाहनों को आवश्यक सेवा के रूप में ही लिया जाना चाहिए क्योंकि यदि इन वाहनों को रोका जाएगा तो इससे जनता को असुविधा होगी तथा जनता के समारोह की तैयारियों में बाधा पड़ेगी तथा समय बद्ध तरीके से उनका काम नहीं हो पाएगा उन्होंने पुलिस आयुक्त  को नो एंट्री में पुलिस द्वारा चालान किए जाने की समस्याओं से अवगत कराया तथा सहालग के समय इन वाहनों को नो एंट्री में प्रवेश की अनुमति दिए जाने के निर्देश देने का आग्रह किया 
पुलिस आयुक्त महोदय से मिलने वाले व्यापारियों में महामंत्री रित्विक जयसवाल, उपाध्यक्ष सोनू शुक्ला, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, उपाध्यक्ष उदय मेहरोत्रा, जोनल पदाधिकारी अनीश, अनंत मिश्रा, विनय चौधरी शामिल थे


टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र