समस्या हल न होने पर किसान मोर्चा ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा---- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल
----- किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर गरजे किसान नेता
----- महामहिम राष्ट्रपति तथा पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया
बिंदकी फतेहपुर
बार-बार वादा करने के बाद भी किसानों की समस्या शासन-प्रशासन हल करने का काम नहीं कर रहा है यदि यही हाल रहा तो निश्चित रूप से किसान मोर्चा सड़कों पर उतर कर ईट से ईट बजाने का काम करेगा यह बात किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने गुरुवार को तहसील परिसर में संगठन के धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा
उन्होंने कहा सत्ता में आने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से तमाम वादे किए थे लेकिन अभी तक वह वादे पूरे नहीं किए गए जिसको लेकर किसानों में गहरी नाराजगी का माहौल है उन्होंने मांग किया कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो किसान की उपज का मूल्य निर्धारण सरकार तथा किसान के बीच वार्ता द्वारा तय किया जाए इतना ही नहीं प्रत्येक किसान मजदूर का 1000000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा किया जाए प्रत्येक किसान मजदूर को 60 वर्ष की उम्र होने पर ₹5000 प्रति मासिक पेंशन भी दिया जाए देश के सभी कॉलेजों में कृषि शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाए जिससे अमेरिका चीन ब्राजील सहित कई देशों की तरह यहां भी पैदावार में इजाफा हो सके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि उनकी सरकार जब सत्ता में आएगी तो किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा लेकिन अभी तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है और यह वादा तभी पूरा किया जा सकता है जब किसानों को उर्वरक कीटनाशक दवाएं तथा बीज इत्यादि सभी आधे दरों पर उपलब्ध कराई जाए धरने को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव जंग बहादुर सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार प्रत्येक किसान को ₹800000 का फसल बीमा मुफ्त कराने का काम करें तथा सरकार किसान मजदूरों को आवाज से कम दर पर 2000000 रुपए बैंक से ऋण उपलब्ध करावे इस मौके पर मंडल सचिव रामबरन गौतम ने कहा सरकार किसान मजदूरों की बेटी की शादी के लिए कम से कम ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान करें उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो धान खरीद हो रही है केवल व्यापारियों तथा बिचौलियों की हो रही है जबकि किसान का धान नहीं खरीदा जा रहा है इससे ज्यादा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है यह सब किसान बर्दाश्त करने वाला नहीं है किसान मोर्चा के तहसील महासचिव सिद्ध गोपाल ने कहा कि जहां जहां पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा है उन कब्जों का हटाने का काम करें और ऐसी जमीनों को गरीबों मजदूरों को पटा की जाए उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश थानों में भ्रष्टाचार होता है गरीबों की सुनी नहीं जाती ऐसी स्थिति में यह सब बंद होना चाहिए इस मौके पर किसान मोर्चा की जिला सचिव रेखा देवी ने कहा कि बिंदकी बाईपास करीब 9 वर्ष से अधूरा पड़ा है जिसके चलते नगर के अंदर जाम लगता है आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से इसमें ढिलाई कर रहा है और निश्चित रूप से इस मामले को लेकर सरकार फेल नजर आती है वही तहसील अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि नगर का बस स्टॉप का सुंदरीकरण कराया जाए उप डिपो बनाया जाए तथा नगर के सभी सौरव चौराहे में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाए इस मौके पर वीरेंद्र कुमार वर्मा नंदलाल साहू तेजपाल ननकी देवी गजराज दीपू शुक्ला विमलेश कुमार शहीद अहमद निर्मला देवी ललन सिंह महावीर सरजू प्रसाद संतोष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे
समस्या हल न होने पर किसान मोर्चा ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा---- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल