शराब के लिए रुपये न देने पर पीटकर घायल किया
(न्यूज़)कानपुर जिले के थाना साढ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीरनखेडा गांव मे बीती रात शराब पीने के लिए कुछ लोगों द्वारा रुपए की मांग की गई ना देने पर जुआरियों ने अजय को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना कल सायंकाल 9:00 बजे के लगभग की है जब बीरनखेडा गांव निवासी विनोद विश्वकर्मा जो कि अपने खेत मे रात्रि के समय दीया जलाने जा रहे थे पास मे ही जुआ खेल रहे मुन्ना कुरील भाई राजा व हीरा कुरील पुत्र मुंशीलाल कुरील एंव उनके चचेरे भाई अनुरोध व राजपूत कुरील पुत्र स्व मनीराम साथियों के संग जुआ खेल रहे थे विनोद को आता देखकर रोककर उससे दीपावली के अवसर पर शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे मना करने पर विनोद विश्वकर्मा को युवकों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी सूचना विनोद ने डायल 112 पर दिया विनोद की सूचना पर थाना नरवल से सुरक्षा कर्मी बाइक सवार सिपाही बाबीसागर व सुमित कुमार मौके पर पहुंचे पुलिस को देखकर जुआरियों की टोली तो मौके से फरार हो गई जब पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाश में घरों की तलाशी लेने पर घर की महिलाओं ने दोनों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीट दिया इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को मिलने पर थाना नरवल थाना साढ समेत संबधित पुलिस चौकियों का पुलिस बल गांव मे पहुंच गया आरोपियों की तलाश करने पर सभी मौके से फरार मिले
थाना प्रभारी साढ प्रभुकांत ने बताया कि सिपाही बाबीसागर व सुमित कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है ताकि विवाद की स्थिति न पैदा हो आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करके माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।