उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न      

उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न                            


फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक नीलकंठ पैलेस में आहूत की गई,। जानकारी अनुसार वाणिज्य विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न की दिशा में वित्तीय वर्ष 016/ 017 के कर निर्धारण को पुनः जांच कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है, जो किसी भी प्रकार से व्यापारियों के हित मे नही है,


कोरोना काल संकट से टूटा व्यापारी समाज वाणिज्य कर विभाग के तुगलकी फरमान की घोर निंदा करता है, व रोष व आक्रोश के साथ व्यापारियों के उत्पीड़न हेतु ऐसे आदेश व प्रस्ताव को अविलम्ब निरस्त किये जाने की मांग करता है, बैठक की अध्यक्षता करते संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा संगठन किसी भी प्रकार के व्यापारी उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेगा, ईट का जवाब पत्थर से देने में संगठन पीछे नही रहेगा, व्यापारी उत्पीड़न के ऐसे प्रस्ताव से व्यापारियों में विभाग के साथ स्थानीय सरकार के प्रति रोष पैदा कर रहा है, व्यापारी समाज अपना सूक्ष्म व्यापार करे या ऐसे तुगलकी फरमान पर विभाग के चक्कर काटे, जो बिल्कुल ही अन्यायपूर्ण है, शीघ्र ही अगर प्रस्ताव निरस्त नही किया गया, व्यापार मण्डल मुख्यमंत्री व  अम्रता सोनी कमिश्नर उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर को मांगपत्र देकर जनपद फतेहपुर में व्यापारियों के सामूहिक उत्पीड़न को रोकने की मांग करेगा, व लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा, बैठक में राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, प्रेमदत्त उमराव, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, मनोज साहू कृष्ण कुमार तिवारी सेराज अहमद खान संजय श्रीवास्तव अशरफ अली अंचल रस्तोगी सरदार गुरुमीत सिंह मोo असलम पदाधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ