यूथ आईकॉन ने संस्कारशाला के 70 अति जरूरतमंद बच्चों को वितरित की मिठाईयां

यूथ आईकॉन ने संस्कारशाला के 70 अति जरूरतमंद बच्चों को वितरित की मिठाईयां


फतेहपुर।सभी को एकता व खुशी का सन्देश देते हैं,मानव धर्म ही सर्वोपरि है, भारत देश एक है,यहाँ रहने वाले सभी सिर्फ भारतवासी हैं,इस पुनीत भाव को जागरूक करने हेतु धर्मगत व जातिगत संकुचित विचारों का खंडन करते हुए गत वर्ष की भांति पुनः दीपमालिका उत्सव के पूर्व यूथ आइकॉन समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पीरनपुर में व गढ़ीवा संस्कारशाला के अतिजरूरतमद 70 बच्चों को मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्रीरामकृष्णसाई मन्दिर में लाई, गट्टा,पट्टी,मिठाई व मोमबत्तियां देकर उन्हें थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी इरशाद अहमद,आचार्य रामनारायण व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ