युवाओं ने मिलकर ठाना है, अपने गांव का विकाश कराना है

युवाओं ने मिलकर ठाना है, अपने गांव का विकाश कराना है


भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सौरभ सिंह त्रिलोकी चंदी ने साथियों साथ मिलकर रास्ते को किया बराबर


अमौली (फतेहपुर)।अमौली विकासखंड के न्याय पंचायत बबई की ग्राम सभा मठ  में 10 दिन पहले जिस खरंजे का हुआ था मरम्मती करण  उसमे काफी कमिया थी, खरंजे में हुए भ्रस्टाचार के खिलाफ सौरभ सिंह त्रिलोकचंदी ने आवाज उठाई थी, कुछ उच्च अधिकारियों और मंत्री  से भी फोन के द्वारा शिकायत भी की थी, जिसकी जांच करने   खंड विकास अधिकारी कमल किशोर आये थे, ग्राम प्रधान को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द खरंजे को सही कराया जाए, खंड विकास अधिकारी  के आदेश के बाद आज खरंजे में काम हुआ, कार्य कराने के बाद ग्राम प्रधान और उनकी लेवर जब चली गयी तो गांव के लोंगों को खरंजे में राबिस पड़ी होने के कारण खरंजे से निकलने में दिक्कत हो रही थी, क्योंकि राबिस बहुत उड़ रही थी, राबिस के साथ खरंजे में ईंट भी काफी मात्रा में इधर उधर पड़ी थी, तब ग्रामीणों की इस दिक्कत को देखते हुए सौरभ सिंह त्रिलोकचंदी अपने साथियों के साथ खरंजे के कार्य मे खुद डट गए और उसको बराबर किया ईंटे रास्ते से हटाई, राबिस न उड़े इसलिए 150 मीटर लम्बे खरंजे में अपने साथियों के साथ मिलकर 4 घंटे तक पानी का छिड़काव करते रहे तब जाकर रास्ता चलने योग्य बना।
खरंजे के बगल में प्रधान  के द्वारा नाली अभी भी नही बनवाई गयी है।उनके साथी राजबीर सिंह, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह,भरत सिंह रिंकू कश्यप, गंगा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ