केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई)की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो सकती है कल
(न्यूज़)।केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को देशभर के शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।इस दौरान केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की 2021 की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।दरअसल,कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने समय पर परीक्षा कराने को लेकर पहल की है।इसके तहत केंद्रीय मंत्री निशंक वेबिनार के माध्यम से देशभर के छात्रों,अभिभावकों और शिक्षकों के साथ अलग-अलग तारीखों पर संवाद करेंगे।वह विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाली परीक्षाओं की समीक्षा भी करेंगे।स्वास्थ्य मंत्रालय,गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार ही परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित विस्तृत योजना बनाई जाएंगी।