खेत में मवेशी जाने के विवाद में की गई मारपीट एक 10 वर्षीय बच्ची समेत पांच लोग घायल
---- पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
खेत में मवेशी जाने के विवाद में जमकर मारपीट की गई जिसमें एक ही पक्षी के एक 10 वर्षीय बच्ची समेत कुल 5 लोग घायल हो गए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं सभी घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में खेत में मवेशी जाने की विवाद में जमकर मारपीट की गई जिसमें एक ही पक्ष के कपूर उम्र 60 वर्ष राकेश कुमार उम्र 35 वर्ष अनिल कुमार उम्र 20 वर्ष चंदा देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी कपूर तथा अनिल कुमार की 10 वर्षीय पुत्री रुक्मिणी देवी घायल हो गई सभी घायल पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आरोपियों पंकज सनी दिलीप कुमार तथा बबलू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं सभी घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस मामले में घायल कपूर ने बताया की खेत में मवेशी जाने के विवाद में मामूली कहासुनी शुरू हुई जिसके चलते गांव के ही पंकज व उसके साथी लाठी-डंडे लेकर आए और उन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे उधर मामले की जानकारी होने पर पुलिस कंचनपुर गांव पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है