बेरोजगार मेला का आयोजन 150 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया 41 का हुआ चयन

 बेरोजगार मेला का आयोजन

150 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया 41 का हुआ चयन



30 दिसंबर 2020 को रामलीला मैदान अमौली में  होगा रोजगार मेले का आयोजन: उज्जवल कुमार सिंह 


फतेहपुर ।जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु 24 दिसंबर 2020 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश स्तर की पुखराज हेल्थ केयर कानपुर, श्रीराम रिंग एंड पिस्टन एवं वर्धमान यार्न लुधियाना द्वारा प्रतिभाग किया गया , जिसमें पुखराज हेल्थ केयर कानपुर द्वारा 07, श्रीराम रिंग पिस्टन द्वारा 31 एवं वर्धमान यर्न्स लुधियाना द्वारा 03 अभ्यर्थियों का चयन कर  नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न हुई । अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट कर सहायक सेवायोजन अधिकारी रवीन्द्र कुमार व प्रभारी रोजगार मेला शशांक पाण्डेय के मार्गदर्शन में चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई । रोजगार मेले में लगभग 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 41 अभ्यर्थियों का चयन हुआ ।  उन्होंने बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2020 को रामलीला मैदान अमौली में कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।

टिप्पणियाँ