यूथ आईकॉन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने अति जरूरतमंद 16 बच्चों को वितरण किए स्वेटर
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कृष्णl बिहारी नगर स्थित रामकृष्ण साई मन्दिर में गढ़ीवा मोहल्ले के अतिजरूरतमद, दिव्यांग व दृष्टि अक्षम 16 बच्चों को स्वेटर,पेंसिल,रबर,कटर वितरित किए गए साथ ही सभी बच्चों को बिस्कुट, फल व चिप्स वितरित किया गया।इस अवसर पर बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी जी,आचार्य अचल त्रिपाठी,लक्ष्मण बाबा एवं प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण व अनुज अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।