घर के कमरे का ताला तोड़कर ₹35000 नगद व टीवी समेत ₹50000 की संपत्ति चोरी

 घर के कमरे का ताला तोड़कर ₹35000 नगद व टीवी समेत ₹50000 की संपत्ति चोरी


----- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की जा रही जांच

बिंदकी फतेहपुर

रात को अज्ञात चोरों ने घर के एक कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर एक बॉक्स खेतों की ओर उठा ले गए जिस को तोड़कर उसमें रखा ₹35000 नगद ले गए और बॉक्स को खेत में फेंक गए वही चोर कमरे के अंदर लगी एक एलईडी टीवी सहित कुल ₹50000 की संपत्ति कर ले गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

         जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मण्डराव गांव रोड किनारे पानी की टंकी के समीप में रात को अज्ञात चोरों ने गरीबे प्रसाद के घर के एक कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर कमरे में रखा बॉक्स उठा ले गए तथा खेतों में ले जाकर बॉक्स का ताला तोड़ दिया। जिसमें ₹35000 रखे हुए थे इतना ही नहीं चोर कमरे में लगा एलईडी टीवी भी उठा ले गए सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। गृह स्वामी गरीबे प्रसाद ने बताया कि वह लोग घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे तभी रात को अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़ दिया और ₹35000 नगद एक एलईडी टीवी सहित करीब 50,000 की चोरी कर ले गए हैं और जाते समय बॉक्स को घर के समीप एक खेत में फेंक गए हैं चोरी की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। चोरी की घटना की जानकारी हुई तो मौके पर भारी भीड़ लगी रही लोगों में हड़कंप मचा रहा

टिप्पणियाँ