दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 3 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दिलावलपुर मोड़ के समीप दो बाइकों की तेज भिड़ंत में एक बाइक में सवार समरजीत उम्र 20 वर्ष पुत्र रामाधार निवासी भदवा थाना मलवा तथा दूसरी बाइक में सवार मनफूल पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी डेहरिया कोतवाली बिंदकक घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें समरजीत की हालत गंभीर बताई जाती है वहीं दूसरी ओर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पहुर गांव के समीप खजुहा रोड में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार रमेश कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र शिवनंदन निवासी गोकुल का पुरवा कोतवाली बिंदकी घायल हो गए घायल रमेश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया