उत्तर प्रदेश में कोरोना का टीका लगने के बाद डॉक्टरों की टीम रखेगी निगाह, 42 दिनों तक होगी निगरानी
(न्यूज़)।उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में तैयारियां जोरों पर हैं। वैक्सीन के रख-रखाव से लेकर उसे लगाने वाले लोगों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो चुका है। वैक्सीन के दुष्प्रभाव से निपटने की भी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गईं हैं। इसके लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। वैक्सीनेशन सेंटर पर डॉक्टरों की टीम के अलावा 108 और 102 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी।विधिवत ट्रायल होने के बाद ही वैक्सीन लगाने के लिए मिलेगी। ऐसे में साइड इफेक्ट की गुंजाइश न के बराबर है। फिर भी किसी को कोई दिक्कत होगी तो चिकित्सकों की टीम सभी केंद्रों पर मौजूद रहेगी। तय मानकों के अनुसार संबंधित को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। अगर कोई आपात स्थिति आती है तो 102 और 108 एंबुलेंस की मदद ली जाएगी। कोरोना टीका लगवाने वालों को तीन चरणों से गुजरना होगा। टीकाकरण केंद्र पर सबसे पहले प्रतीक्षा कक्ष। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में टीका लगाया जाएगा।