चार अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 7 लोग घायल
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
चार अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 7 लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटनाओं की जानकारी मिलने पर परिजन तथा पुलिस भी मौके पर पहुंचे
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी में बाइक की टक्कर से रोड किनारे खड़ा युवक मोहित उम्र 20 वर्ष निवासी मोहल्ला पुरानी बिंदकी तथा बाइक सवार अश्मित यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मोहल्ला ठठ राही दोनों घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उधर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे में अचानक मवेशी से टकरा जाने से बाइक सवार विद्युत विभाग का संविदा कर्मचारी छोटू उम्र 25 वर्ष पुत्र बछराज निवासी मवैया थाना कल्याणपुर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया विद्युत संविदा कर्मचारी छोटू कबीर कस्बे के पावर हाउस में तैनात है उधर थाना कल्याणपुर क्षेत्र के महरहा गांव के समीप बाइक स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार दीपू द्विवेदी उम्र 50 वर्ष पुत्र विद्यासागर द्विवेदी निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर तथा बाइक सवार राजा बाबू सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र रामनरेश सिंह निवासी हुसेपुर कोतवाली घायल हो गए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव में लोडर गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार राज्य सिंह यादव उम्र 30 वर्ष तथा आशीष कुमार यादव उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी गोकुलपुर कोतवाली बिंदकी की घायल हो गए दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया जिसमें राज्य सिंह यादव की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया