यूथ आइकन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने 960 व्यक्तियों को वितरित की कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की दवाई
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती (आनुषंगिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ग्राम लालीपुर के 960 व्यक्तियों को कोरोना के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को वैक्सीन आने तक साबुन से हाथ धुलने, मुँह को मास्क से ढकने व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया साथ ही सभी को जल संरक्षण व घरों से निकलने वाली प्लास्टिक को बोतल में भरकर इकोब्रिक बनाने फिर इन इकोब्रिकस से क्यारियां इत्यादि बनाने हेतु जागरूक किया जिससे प्लास्टिक हमारे घर के कूड़े के माध्यम से बाहर निकलकर पर्यावरण को प्रदूषित न कर पाएं।डॉ अनुराग ने सभी को पेड़ लगाओ,प्लास्टिक भगाओ व जल बचाओ के लिये सभी को संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर लालीपुर ग्राम प्रधान शारदा देवी व प्रधान प्रतिनिधि जमुनाप्रसाद,पंकज श्रीवास्तव, बिपिन बिहारी सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।