मैथिली अधिवेशन के समापन पर संयोजक भइया जी का हुआ नागरिक सम्मान
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
विकास खंड के ग्राम बरिगवां रसूलपुर में पिछले 147 वर्षों से आयोजित किए जा रहे मैथिली अधिवेशन का इस वर्ष सफलतापूर्वक तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। इस मैथिली अधिवेशन (राम लीला महोत्सव) का पिछले 50 वर्षों से संयोजकत्व कर रहे भैया जी अवश्य करुणाकर का ग्राम प्रधान रसूलपुर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
श्री अवस्थी पिछले पचास वर्षों से इस मैथिली अधिवेशन (राम लीला महोत्सव)के संयोजक की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करते आ रहे हैं।
श्री अवस्थी का सम्मान करने वालोें में ग्राम प्रधान रसूलपुर बकेवर दिनेश दीक्षित, राकेश चंद्र चंदर,पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल लल्लू, महेंद्र दीक्षित, छोटेलाल यादव, नृपेन्द्र मिश्र,लाल जी अवस्थी जयेंद्र,वीरेश अवस्थी, राजन तिवारी, शिव दत्त,राम दत्त अवस्थी,डा.जगदेव अनुरागी, राजेश पाठक,संदीप पासवान,सनत मिश्र, दिलीप मिश्र, गोविंद साहू ,चंद्रपाल प्रजापति व विनोद कश्यप प्रमुख रहे।