प्रधान की हत्या किए जाने के उद्देश्य से चुराई गई डबल बैरल बंदूक के साथ एक गिरफ्तार
चोरी की घटना के एक हफ्ता बाद पुलिस ने किया खुलासा
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज के कुशल नेतृत्व में सक्रिय एवं वांछित अपराधियों के
रोकथाम व अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देश मैथली शरण पुत्र स्व0 शान्ती स्वरुप निवासी ग्राम भगौनापुर थाना चाँदपुर जो सपरिवार कानपुर नगर में रहते हैं।उनके द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि 22 दिसंबर को जब मैं अपने घर आया तो देखा कि मेरे घर के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है तथा उसमें रखे एक डी बी बी एल बन्दूक 12 बोर व उसके 25 कारतूस मय पट्टा व एक अदद .22 रायफल व 12 कारतूस नही हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी व बरामदगी का प्रयास शुरु कर दिया गया ।
जिसमे चोरी गये डीबीबीएल गन 12 बोर बन्दूक तथा .22 बोर रायफल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना चाँदपुर के मु0अ0सं0 210/20 धारा 457,380 आईपीसी में 30 दिसंबर को कौंह नहर चौराहा पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नितीश कुमार गुप्ता
पुत्र सतीश कुमार गुप्ता उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम सलेनपुर कनैरा थाना चाँदपुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये 12 बोर DBBL बन्दूक फैक्ट्री मेड व 19 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 02 अदद
12 बोर खोखा, .22 रायफल फैक्ट्री मेड व 07 अदद जिन्दा कारतूस तथा दरवाजा तोड़ने में प्रयुक्त सब्बल व कुँए में छुपाने हेतु प्रयोग में लाई गयी रेशम की रस्सी बरामद हुए। पुछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान ग्राम प्रधान ऋषि वर्मा द्वारा उसे कालोनी माँगने पर भरे समाज में गाली दिया गया था जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था। इसी कारण ऋषि वर्मा को मारने के उद्देश्य से उसने यह चोरी की थी। अभियुक्त को बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।