अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की नींव का काम जनवरी से होगा शुरू
(न्यूज़)।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए कारसेवकपुरम में संतों की एक बैठक की गई।इसमें सुनिश्चित हुआ कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव का काम जनवरी से शुरू होगा।ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि सरयू नदी के बहाव से मंदिर की नींव को नुकसान ना हो इसके लिए जमीन के नीचे एक दीवार का निर्माण होगा।चम्पत राय ने बताया कि काम जनवरी में शुरू होगा और विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ इसकी तैयारी में जुटे हैं।वहीं इस बैठक में रंगमहल मंदिर के महंत रामशरण दास ने जमीन अधिग्रहण व चौड़ीकरण को लेकर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाने का आग्रह रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से किया।मंहत दास समेत सभी संतों की शंका का समाधान करते हुए ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने स्पष्टीकरण दिया।उन्होंने बताया कि वास्तु की दृष्टि से भवन निर्माण में ईशान कोण कटना नहीं चाहिए।