भ्रष्टाचारमुक्त भारत हेतु भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत बनाएं: आर के पाण्डेय एडवोकेट

 

भ्रष्टाचारमुक्त भारत हेतु भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत बनाएं: आर के पाण्डेय एडवोकेट


ग्राम प्रधानों से हिसाब स्वयं ले जनता


ग्राम प्रधान व सदस्यों की जवाबदेही तय करें मतदाता।


अपात्रों को लाभ व पात्र के उपेक्षा पर श्वेतपत्र जारी हों


नैनी (प्रयागराज)। शासन से ग्राम पंचायतों व प्रधानों की जांच कराकर जांच रिपोर्ट जनता को सौंपने की मांग के बाद अब आर के पाण्डेय एडवोकेट ने सीधे जनता को आगे आकर ग्राम प्रधानों व सदस्यों से हिसाब लेने का अभियान चला दिया है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने अब सीधे जनता व मतदाताओं का ही आह्वान किया है कि वे सामने आकर अपने ग्राम प्रधानों, सदस्यों, ग्राम रोजगार सेवक, सेक्रेटरी व वीडीओ से विगत 05 वर्ष के विकास कार्य, अपात्रों को लाभ मिलने व पात्र परिवारों के लाभ से वंचित रखने, पीएम आवास योजना व शौचालयों का आबंटन एवं घोटाले-भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीधे जन सम्वाद करके श्वेतपत्र जारी करने की मांग करें। इसी के साथ मतदाता आगामी पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों से भी उनके चल-अचल संपत्ति के विवरण के साथ भ्रष्टाचारमुक्त व अपराधमुक्त जीवन का हिसाब लें। पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट का दावा है कि यदि मतदाता व जनता स्वयं ठान ले कि उनके क्षेत्र में किसी भ्रष्टाचारी, अपराधी व बेईमान को सत्ता में नही आने देना है तो मात्र एक ही साल में देश भ्रष्टाचारमुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त भारत के लिए भ्रष्टाचारमुक्त पंचायत बनाना जरूरी है।

टिप्पणियाँ