सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े घुसा चोर

 सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े घुसा चोर


---- स्टेबलाइजर मीटर ले जाते समय लोगों ने पकड़ा

----- पुलिस के किया हवाले की जा रही जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनदहाड़े एक चोर ओपीडी हाल की ओर घुस गया और मास्टर चाबी उसे कई कमरों के ताले खोलकर उनके अंदर रखे स्टेबलाइजर मीटर तथा अन्य सामान ले जाने लगा तभी लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस को सूचना कर हवाले किया गया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

        जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे एक चोर ओपीडी के हाल में घुस गया और अपनी मास्टर चाबी उसे ओपीडी के कई कमरों के ताले खोल दिए और अंदर घुसकर अलमारियों को भी खोल दिया बाद में वह स्टेबलाइजर मीटर सहित कई सामान लेकर जाने लगा तभी अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो शोर मचाया लोगों ने अंदर जाकर देखा तो हड़कंप मच गया चोर ने मेल लाइन से विद्युत आपूर्ति काट दी थी ताकि ओपीडी हाल तथा कमरों में अंधेरा रहे तथा चोरी करने में आसानी रहे दिनदहाड़े अस्पताल में चूर घुसने की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग अस्पताल के अंदर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए चोर को कोतवाली लेकर गए पुलिस इस मामले की जांच कर रही कि चोर का क्या नाम है कहां का रहने वाला है और उसके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है हालांकि पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टा पकड़ा गया युवक मानसिक रूप से कुछ कमजोर भी प्रतीत होता है लेकिन पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है वही दिनदहाड़े सरकारी अस्पताल में घुसकर चोरी करने के मामले को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ

टिप्पणियाँ