नहर कॉलोनी में किसानों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किसान एकता मंच के तहत धरना चालू

 नहर कॉलोनी में किसानों का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किसान एकता मंच के तहत धरना चालू



फतेहपुर।शहर के नहर कॉलोनी प्रांगण में किसान एकता के मंच के तले जिले भर के किसानों ने आज अनिश्चितकालीन धरना दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू कालिया ने करते हुए बताया कि हम जिले के किसान जब तक अनिश्चितकालीन धरने में बैठे रहेंगे जब तक देश की भाजपा सरकार किसानों के यह तीन काले बिल माफ नहीं कर देती जब तक ये अनावरण धरना प्रदर्शन जारी रहेगा आज हमारे किसान भाई दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हम सभी किसान भाई उनके समर्थन में अपने जिले में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सरकार से मांग है कि किसान दिल को तुरंत वापस लिया जाए वह किसानों की हित की बात की जाए इस मौके पर ओमप्रकाश बिहार नितिन सिंह वीरेंद्र पटेल सुशील कालिया संतोष सिंह मनीष पटेल राजेश जाटव भानु पटेल सभासद आज किसान नेता मौजूद है।

टिप्पणियाँ