तालाब में मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने की सूचना पर पहुंची पुलिस राजस्व तथा नगरपालिका टीम

 तालाब में मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने की सूचना पर पहुंची पुलिस राजस्व तथा नगरपालिका टीम


----- राजस्व विभाग की टीम द्वारा तालाबी तथा खेत के रकबे की अलग-अलग की गई नाप

बिंदकी फतेहपुर

तालाब में मिट्टी डालकर अतिक्रमण करने की सूचना पर राजस्व तथा नगर पालिका परिषद की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची कई घंटे तक लगातार नाप होती रही राजस्व विभाग की टीम तालाब के मूल रकबा तथा बगल के खेत के रकबा को नापा गया। इस बीच मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही।

         जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला लहौरी के गढ़ी तालाब में मिट्टी डालकर तालाब में अतिक्रमण करने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली जिस पर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए उनके निर्देश पर शनिवार को अपराह्न करीब 2:00 बजे राजस्व विभाग की टीम तथा नगर पालिका परिषद की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिस पर नाप शुरू की गई कई घंटे तक नाप जोख होती रही मौके पर भारी भीड़ लगी रही। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय कस्बा लेखपाल भानु सिंह नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता प्रवीण कुमार के अलावा लेखपाल सुनील कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ