सांखा गाँव के झोलाछाप डॉक्टर का इंजेक्शन लगाते वीडियो वायरल

 सांखा गाँव के झोलाछाप डॉक्टर का इंजेक्शन लगाते वीडियो वायरल



अवैध तरीके से खोले हुए है मेडिकल स्टोर


इलाज के नाम पर लोगों को है लूटता


सांखा (फतेहपुर)। स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर शहर से लेकर गाँवो तक झोलाछाप डाक्टरो का मकड़जाल फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग केवल अवैध तरीके से चल रहे इन नर्सिंग होमो से माहवारी वसूलने में व्यस्त है ! जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि झोलाछाप डाक्टरो ने अपनी दुकानें गाँवो में भी खोल ली हैं। झोला छाप डॉक्टर यहाँ इलाज के नाम पर लोगों को लूटने का काम करते है। यह झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को दवा देने के साथ साथ उन्हें इंजेक्शन लगाने का भी काम करते है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के साखा गाँव मे भी एक झोलाछाप डॉक्टर अपना मेडिकल स्टोर खोले हुए है। इसके पास न तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस है और न ही डॉक्टर की डिग्री। बावजूद इसके यह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। हद तो तब हो जाती है जब बाप की जगह कभी बेटा भी अपने को डॉक्टर बताने लगता है और लोगों का इलाज करता है।  यह बाप बेटे गाँव के भोले भाले लोगों को इलाज के नाम पर लूटने का काम कर रहे है। एक ऐसा ही वीडियो इनका वायरल हो रहा है। जिसमे एक सख्स इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। बताते हैं कि कई बार इनके इलाज से लोगो को दिक्कते भी हुई है ! साखा गाँव का यह झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे इस गांव के लोग इसके हांथो लुटने को मजबूर हैं। अब देखना यह है  वीडियो वायरल होने के बाद इसके खिलाफ क्या कार्यवाई की जाती है।

टिप्पणियाँ