रोड किनारे लगे सरकारी नल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
----- दोनों पक्षों से 4 लोग हुए घायल कराया गया मेडिकल
---- पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
रोड किनारे लगे सरकारी नल में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसके चलते दोनों पक्षों से 2 महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया तथा दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बजरिया मोड़ कजियाना में रोड किनारे लगे सरकारी नल में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई गाली गलौज के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसके चलते मौके पर भारी भीड़ लगी रही मारपीट के मामले में एक पक्ष से लाला उम्र 70 वर्ष तथा रेहाना उम्र 60 वर्ष पत्नी मसर्रत अली तथा दूसरे पक्ष से वकील उम्र 30 वर्ष पुत्र सलीम तथा मुन्नी उम्र 30 वर्ष पत्नी स्वर्गीय पंडू घायल हो गए दोनों पक्षों के घायल अपने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने घायल सभी चारों लोगों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है