सपाइयों ने भैंस के आगे बीन बजा कर कृषि कानून पर विरोध जताया

 सपाइयों ने भैंस के आगे बीन बजा कर कृषि कानून पर विरोध जताया


----- निकाली गई रैली सरकार विरोधी लगाए गए नारे

बिंदकी फतेहपुर

समाजवादी पार्टी के लोगों ने भैंस के आगे बीन बजा कर केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की बाद में एक रैली निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर से गुजरी इस बीच कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा भी की गई जिस पर सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून पर जमकर नाराजगी जताई गई और कहा कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया जाता तो निश्चित रूप से विभिन्न तरीकों से आंदोलन जारी रहेगा

       गुरुवार को नगर के रामलीला मैदान में  समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक तथा ग्रामीण एकत्र हुए इस मौके पर  केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून का विरोध जताया और कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान समय में भैंस की तरह ही है जिसके सामने लगातार पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही यदि यही स्थिति रही तो पूरे देश में आंदोलन और तेज होगा और हर हाल में सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा इसलिए समाजवादी पार्टी के लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। बाद में समाजवादी पार्टी के लोग भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए पैदल और चार पहिया वाहन से रामलीला मैदान से तहसील रोड अस्पताल रोड होते हुए ललौली चौराहा पहुंचे यहां से ललौली रोड होते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा सहित सभी लोग बाइक व चार पहिया वाहन में सवार हो गए और भवानीपुर गांव पहुंचे जहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया यहां भी केंद्र सरकार के प्रति जमकर जहर उगला गया उसके बाद रैली अमेंना, दरियापुर गांव होते हुए जोनिहा कस्बे पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया यहां भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कृषि कानून के विरोध में जमकर नाराजगी जाहिर की इसके बाद यह रैली दलेल खेड़ा केवाई बरहट लालपुर मंडराव, ललियापुर तथा फरीदपुर गांव होते हुए वापस बिंदकी कस्बे के रामलीला मैदान पहुंची। इस मौके पर समाजवादी पार्टी  के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा के अलावा समाजवादी पार्टी के नेता अजीत पटेल संजय यादव कामता यादव सियाराम यादव  अनिरुद्ध यादव  दानिश खान  सभासद राहुल गुप्ता  सभासद कमलेश गुप्ता इमरान नेता नसीम राइन यूनुस खान रफात हुसैन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र