विश्व के किसी भी कोने से अब राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी पीडब्ल्यूएस के महाअभियान में कर सकेंगे योगदान

 विश्व के किसी भी कोने से अब राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी पीडब्ल्यूएस के महाअभियान में कर सकेंगे योगदान



01ईंट 01₹ से सामाजिक व राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति


प्रयागराज।पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति में अब पूरे विश्व के किसी भी कोने से राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी अपना योगदान कर सकेंगे।

उपरोक्त आशय की उद्घोषणा करते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम के गोरसरा शुक्ल में केंद्रीय कैम्प में देवालय व शिक्षालत के निर्माण हेतु सभी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों से मात्र 01ईंट 01₹ व आस्थानुसार यथोचित योगदान की अपेक्षा है जिसके सन्दर्भ में लोगों की मांग पर व सुविधा हेतु अकांउन्ट नम्बर जारी कर दिया गया है। अब विश्व के किसी भी कोने से कोई भी राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक सामाजिक संस्था परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के नाम के बैंक खाता संख्या 06740200007350 बैंक आफ बड़ौदा,शाखा नैनी, प्रयागराज में सीधे अपना संकल्पित योगदान राशि भेजकर सहयोग कर सकता है।

 बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार (परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल में सेवालय रूपी देवालय व शिक्षालय की स्थापना की जा रही है जिसका एकमात्र उद्देश्य समाज के निर्धन व बेसहारा लोगों को समुचित सहयोग व उनके बच्चों को निःशुल्क उत्तम शिक्षा की व्यवस्था करना है।

टिप्पणियाँ