तीर्थराज प्रयाग का अनवरत चलने वाला पहला अन्न क्षेत्र है भईया जी का दाल-भात
—अनवरत तीसरे साल जारी है भूखमुक्त भारत अभियान।
संगम, प्रयागराज, 17 दिसम्बर 2020। भूखी मानवता को समर्पित भईया जी का दाल-भात अन्न क्षेत्र अनवरत तीसरे साल भी प्रतिदिन हजारों भूखों को ताजा, पौष्टिक, भरपेट व निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए भईया जी का दाल-भात परिवार के सदस्य व पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मीडिया को बताया कि नवम्बर 2018 से प्रारम्भ हुआ प्रयागराज का यह एकमात्र ऐसा इकलौता अन्न क्षेत्र है जोकि भूखी मानवता के सेवा को समर्पित प्रतिदिन हजारों भूखों को भोजन वितरित कर रहा है।
बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर बंधवा वाले बड़े हनुमान मन्दिर के बगल अनवरत चल रहा भईया जी का दाल-भात अन्न क्षेत्र अपने भूखमुक्त भारत संकल्प के साथ भूखी मानवता की सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानता है। इसके संस्थापक प0 गुड्डू मिश्र, संकठा प्रसाद द्विवेदी, अंकित द्विवेदी, अन्नू सिंह, संजय श्रीवास्तव, शंकर गिरी नागा बाबा, रवि मिश्र आदि प्रतिदिन अपना पूरा समय भूखमुक्त भारत संकल्प को पूरा करने में दे रहे हैं।