अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक माह एक सप्ताह का विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश
(न्यूज़)।प्रदेश सरकार ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक माह एक सप्ताह का विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही इसकी रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख से पहले खनन निदेशालय भेजनी होगी। रिपोर्ट भेजने के लिए सभी जिलों को एक प्रारूप भी भेजा गया है।निदेशक,भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि खनिजों का अवैध परिवहन हर हाल में रोका जाए।अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले खनिज वाहनों पर संबंधित राज्य के अभिवहन प्रपत्रों एवं प्रदेश के अंतरराज्यीय परिवहन प्रपत्रों की जांच की जाए।गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जाए।