अमर क्रांति फाउंडेशन द्वारा पटेल नगर चौराहे पर निशुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।अमर क्रान्ति फाउंडेशन द्वारा पटेल नगर चौराहे में निशुल्क मुख एवं दंत चिकिस्सा शिविर आयोजित किया गया। संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने कहा कि ना जाने कितने निर्धन मरीज महँगी फीस के कारण दंत एवं मुख सम्बंधित रोगो का उपचार नही करवा पाते इस कारण से इस निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से ऊपर रोगियो का निशुल्क निरीक्षण एवं परामर्श दिया गया, साथ ही जो लोग भी शिविर में आए थे, अब उन्हे ट्रीटमेन्ट में 50/ की छूट दी जाएगी। फाउन्डेशन शिविर में के जी एम यू को गोल्ड मेडलिस्ट डॉ नुजरत फातिमा आयी। मुख्य अतिथि सदर विधायक विक्रम सिंह जी ने शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे तहसीलदार विदुषी सिंह रही। फाउंडेशन की ओर से संदीप, संगीता सचान, ऋषि रंजन, प्रतिभा ,पूजा ,प्रीति गुप्ता, अनन्या सिंह, मयंक भास्कर, ऋतिक पाल,अंजू दीक्षित, धर्मेन्द्र सिंह जनसेवक आदि लोग रहे।