अमौली कस्बा के मदरी गांव मे अंकित कंप्यूटर क्लासेस & जन सेवा केंद्र कोचिंग का हुआ उद्घाटन

 अमौली कस्बा के मदरी गांव मे अंकित कंप्यूटर क्लासेस & जन सेवा केंद्र कोचिंग का हुआ उद्घाटन



अमौली(फतेहपुर)अमौली क्षेत्र में वैसे तो कई कोचिंग सेंटर चल रहे हैं परंतु प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आज कस्बा अमौली के मदरी गांव अंकित कंप्यूटर क्लासेस  & जन सेवा केंद्र नाम से नए कोचिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ वीके साहू वरिष्ठ भाजपा नेता कोषाध्यक्ष (पि. व. मो.) लव-कुश सचान (प्रधान) ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है |

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं की उत्तम शिक्षा व्यवस्था के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है |

 अंकित कंप्यूटर क्लासेस & जन सेवा केंद्र के प्रबंधक अंकित साहू ने बताया कि हमारे यहां कानपुर के अध्यापकों द्वारा कंप्यूटर क्लासेस के लिए समुचित शिक्षण व्यवस्था के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कराई गई व्यवस्था है |

इस अवसर पर संतोष गुप्ता (मंडल अध्यक्ष) संदीप साहू (युवा भाजपा नेता) विकाश साहू (युवा साहू सेना मीडिया प्रभारी फतेहपुर) शिव लखन ,मिथलेश, रवी, राजन सचान, एच के साहू, आदि लोग रहे

टिप्पणियाँ