भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत में नहर में पानी ना आने का मुद्दा छाया रहा
----- नहर विभाग अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाया
बिंदकी फतेहपुर
भारतीय किसान यूनियन टिकट गुटकी पंचायत में नहर में पानी ना आने का मुद्दा छाया रहा किसानों ने कहा कि तुरंत पानी छोड़ा जाए तथा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून पर जमकर विरोध जताया गया कहा गया कि यह कानून किसान विरोधी है इसे वापस लिया जाए वरना देश का किसान आंदोलन करता रहेगा पंचायत में नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाया गया और समस्या बताई गई।
मलवा ब्लाक क्षेत्र के पहरवापुर गांव में भारतीय किसान यूनियन टिकै त गुट की पंचायत हुई जिसमें काफी दिनों से नहरों में पानी नहाने का मुद्दा छाया रहा नाराज किसानों ने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार यादव को मौके पर बुलाया पंचायत में नाराजगी जताते हुए किसानों नेताओं ने कहा कि नहर में पानी ना आने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर नहर विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी कानपुर पानी नहीं आया 5 फरवरी तक पानी आने की संभावना है जिसको लेकर किसानों में नाराजगी रही और कहा इस तरह तो फसल सूख जाएगी वही किसानों ने महरहा माइनर की सफाई की भी मांग की किसानों की इस बात पर नर विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह काम त्वरित रूप से शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा पंचायत में कृषि कानून का विरोध जताया गया कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून लाए गए हैं वह उस किसान विरोधी है इनको वापस लिया जाए इतना ही नहीं यह आरोप लगाया गया कि सरकारी धान केंद्रों में बिचौलियों तथा व्यापारियों का धान अधिक तौला जा रहा है किसान परेशान रहता है इसलिए केवल किसानों का धान तोला जाए यदि इस मामले में सुधार नहीं होता तो यूनियन के लोग धान केंद्रों का घेराव करेंगे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटके जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल जिला सचिव अजय कुमार पांडे तहसील अध्यक्ष देवनारायण पटेल तहसील उपाध्यक्ष रज्जन सिंह मलवा ब्लाक अध्यक्ष जय सिंह यादव तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम के अलावा राकेश कुमार राज भवन राज कुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे