मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिशन रोजगार के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन नलकूप चालको को नियुक्ति पत्र वितरण कर किया शुभारंभ
फतेहपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने "मिशन रोजगार" के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नलकूप चालको को 3290 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने जनपद- प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी, अयोध्या, रामपुर, प्रतापगढ़, सहारनपुर के नव नियुक्त नलकूप चालको से वर्चुअल संवाद किया । उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के माध्यम से पारदर्शिता से चयन किया गया है । आपकी जिन क्षेत्रों में नियुक्ति की जा रही है वहाँ जाकर किसानों से जुड़े और समय-समय पर मांग के अनुसार पानी सिंचाई हेतु दिया जाए किसानों की आय दो गुनी हो सके । प्रदेश में 34000 सरकारी नलकूप है परंतु नलकूप चालक कम होने के कारण एक चालक दो या तीन स्थानों पर काम करता था जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । प्रदेश में आज की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद नलकूप चालको की संख्या 12000 हो गई है । प्रधानमंत्री द्वारा अनेक योजनाएं किसानों के लिए चलाई गई है जिसमे प्रधानमंत्री फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मृदा परीक्षण आदि योजनाएं चलाकर किसानो को लाभान्वित किया जा रहा है ।
इसी क्रम में जनपद-फतेहपुर में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल, जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा श्रीमती निर्मला देवी, विकास पटेल, कल्पनारायन, महेंद्र कुमार, चन्द्रभूषण, मयंक, फूल सिंह, आशीष, अनूप सिंह, कृष्णनन्द, अखिलेश कुमार मिश्रा, सौरभ, अम्बर सिंह पटेल, उपमा सिंह राजपूत , 05 महिलाओं एवं 44 पुरुषों कुल 49 नव नियुक्त नलकूप चालको को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये । अधिशाषी अभियंता नलकूप उपस्थित रहे ।