पत्नी ने पति को मारपीट कर किया घायल एवं घर से हुई फरार
जहानाबाद/फतेहपुर... थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर बिंदा में पति पत्नी मैं फोन को लेकर हुए झगड़े पर पत्नी ने पति के ऊपर हसिया से वार कर दिया जिससे पति हो गया घायल और पत्नी घर से हो गई रफूचक्कर प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कृपालपुर बिंदा के रहने वाले नीरज कुमार पुत्र रामधनी निषाद ने थाने में लिखित सूचना दिया कि कि मेरी पत्नी कल्पना देवी आए दिन मोबाइल में किसी दूसरे से बात किया करती है और कहने पर बात नहीं मानती है इसी बात को लेकर मैंने उससे मोबाइल में बात करने से मना किया तो उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया गाली गलौज देने से मना करने पर पत्नी ने पति के ऊपर हंसिया लेकर हमला कर दिया और इस हमले से पति घायल हो गया पत्नी ने पति को घायल अवस्था में देखते हुए वहां से रफूचक्कर हो गई इसके बाद नीरज कुमार ने थाना जहानाबाद में लिखित तहरीर दिया और पत्नी से अपनी रक्षा करने की गुहार लगाई हमारे संवाददाता को नीरज कुमार ने बताया कि पत्नी कल्पना देवी आए दिन मोबाइल से बात किया करती है तथा लाख समझाने पर भी वह किसी की बात नहीं मानती है और गाली गलौज आये दिन करती है तथा घर का कोई भी काम नहीं किया करती है इसी बात को लेकर हमने पत्नी से कहा तो उसने गाली देते हुए हसिया से वार कर दिया और घर से भाग गई ।