क्रिकेट खेलने की विवाद में युवकों के बीच हुई हाथापाई
---- एक छात्र हुआ जख्मी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
क्रिकेट खेलने के दौरान युवकों के बीच हाथापाई हो गई जिसके चलते एक छात्र जख्मी हो गया जख्मी छात्र अपने साथियों के साथ पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं जख्मी छात्रों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड नई कॉलोनी के समीप स्थित एक मैदान में युवक क्रिकेट खेल रहे थे क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ युवाओं के बीच हाथापाई हो गई जिसके चलते काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा हाथापाई की इस घटना में राजवीर सिंह उम्र 16 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी आलियाबाद कोतवाली बिंदकी जो कि नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र जख्मी हो गया छात्र राजवीर सिंह अपने साथियों के साथ पुलिस के पास पहुंचा पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं जख्मी छात्रों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेज दिया गया