शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल ---- छात्रा के पिता ने पुलिस से किया शिकायत

 शोहदे से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल

---- छात्रा के पिता ने पुलिस से किया शिकायत


बिंदकी फतेहपुर

गांव के ही रहने वाले एक शोहदे से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है पीड़ित छात्रा के अनुसार साइकिल से स्कूल आते-जाते समय लगातार युवक परेशान करता है यहां तक की गांव में भी घर के आस-पास छेड़छाड़ करता है पीड़ित छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

         जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में गांव के ही एक शोहदे से परेशान होकर कक्षा 9 की एक छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है पीड़ित छात्रा के अनुसार वह गांव के ही समीप एक स्कूल में पढ़ने जाती है जब स्कूल साइकिल से पढ़ने जाती है तो गांव का युवक रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करता है मना करने पर मारपीट की धमकी भी देता है इतना ही नहीं गांव में भी घर के आसपास युवक आता है और छेड़छाड़ का प्रयास करता है उधर इस मामले में छात्रा के पिता ने बताया कि कई बार युवक को उसके परिजनों को समझाया गया लेकिन युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है जिससे परेशान होकर उनकी पुत्री ने स्कूल जाना छोड़ दिया है और घर में ही रहती है वही छात्रा के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

टिप्पणियाँ