भीख नहीं अधिकार चाहिए हमे बुन्देलखण्ड राज्य चाहिए: कोमल गुप्ता
फतेहपुर।बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति खखरेरू नगर कमेटी के तत्वाधान में अलग बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर नगर में मंदिर में आज बुंदेलों ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21 खत लिखे एवं नए वर्ष 2021 की बधाई देकर तोहफे के रूप में अलग राज्य बनाने की मांग की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के प्रवीण पांडेय ने वर्चुअली संबोधित किया l
केन्द्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बुन्देलखण्ड अलग राज्य की आवाज को लेकर किए जा रहे प्रयासों और गतिविधियों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि हमारे संरक्षक तारा पाटेकर के मार्गदर्शन नेतृत्व में विगत 3 वर्षों से अनवरत आल्हा चौक में अनशन किया जा रहा है। तारा पाटकर ने अलग राज्य बनने तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है। नगर अध्यक्ष कोमल गुप्ता अजय ने आए हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और आंदोलन को तेज करने का प्रण दिलाया।
खूंन से खत लिखने वालों में नगर अध्यक्ष कोमल गुप्ता , उपाध्यक्ष समीर मिश्र , सनी मोदनवाल महामंत्री अमित सिंह मंत्री रितिक केसरवानी कल्याण सिंह ठाकुर विनय त्रिपाठी महामंत्री नितिन द्विवेदी प्रदीप मिश्रा उपाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा आदि बुन्देलखण्ड के युवा, किसान, मजदूर उपस्थित रहे।