बी.फार्मा में प्रवेश के लिए देनी होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

 बी.फार्मा में प्रवेश के लिए देनी होगी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता



(न्यूज़)।लखनऊसमेत प्रदेश के कॉलेजों में संचालित बी. फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देनी होगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को इसका प्रस्ताव भेजा था। इस पर सहमति बन गई है। प्रदेश के बी.फार्मा कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहली बार अंडर ग्रेजुएट फार्मेसी एप्‍टीटयूड टेस्‍ट (यूजीपैट) का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है।

बता दें कि एकेटीयू के कॉलेजों में आगामी सत्र से बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले जेईई के माध्यम से लिए जाने का फैसला पहले ही हो चुका है। प्राविधि‍क विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में बीफार्मा के करीब 270 संस्‍थान हैं। जहां इंजीनियरिंग के साथ बीफार्मा की 21 हजार सीटों पर राज्‍य प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिले लिए जाते थे। नए सत्र से तकनीकी संस्‍थानों में जईई मेन्‍स के जरिए दाखिले की प्रक्रिया होगी। परीक्षा एनटीए कराएगा। ऐसे में एकेटीयू ने एनटीए से बीफार्मा की परीक्षा भी कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद एनटीए पहली बार एकेटीयू के लिए बीफार्मा कॉलेजों में दाखिले के लिए यूजीपैट का आयोजन करेगा। इसमें प्रदेश के साथ देश के सभी बीफार्मा संस्‍थान शामिल हो सकेंगे।

विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक बीफार्मा में नए सत्र से यूजीपैट के जरिए दाखिले कराए जा सकते हैं। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि यूजीपैट के जरिए बी.फार्मा में दाखिले की प्रक्रिया होने से छात्रों को प्रदेश के साथ साथ देश के दूसरे संस्‍थानों में पढ़ने का मौका मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि नए सत्र की राज्‍य प्रवेश परीक्षा के लिए प्रो. सुबोध वैरिया को परीक्षा समन्‍वयक बनाया गया है।


*दाखिले के लिए चार बार मिलेगा मौका:* एकेटीयू के अधिकारियों के मुताबिक जेईई के जरिए दाखिला होने से प्रदेश के छात्रों को चार बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। अधिकारियों के मुताबिक पहली बार परीक्षा में छात्र को लगता है कि उसके अंक कम आए हैं, तो वह दोबारा परीक्षा दे सकता है।


*इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए कराएगा:* प्रो सुबोध वैरिया बताते हैं कि एनटीए जेईई मेन्‍स के साथ-साथ होटल मैनेजमेंट के लिए जेईई एनसीएचएम व एमबीए के लिए जेईई सीएमएटी परीक्षा का आयोजन कराता है। प्रो वैरिया बताते हैं कि इसके अलावा बीटेक, एमसीए व बीफार्मा लैट्रल इंट्री व बीवोक के लिए भी एनटीए के जरिए ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें एनटीए को सिलेबस एकेटीयू देगा जबकि प्रश्‍न पत्र एनटीए तैयार कराएगा।  

टिप्पणियाँ