घरेलू कलह के चलते महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
--- हालत गंभीर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
बिंदकी फतेहपुर
घरेलू कलह के चलते महिला ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया माहिया की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने पूछताछ शुरू की जिस पर जहर खाने की जानकारी हुई जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत खराब देख प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लखना खेड़ा गांव में घरेलू कला के चलते कमला देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी सरोज कुमार उर्फ छोटे में जहरीला पदार्थ खा लिया जहरीला पदार्थ खाते ही महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया परिजनों ने महिला से पूछताछ शुरू की जिस पर महिला ने जहरीला पदार्थ खाए जाने की जानकारी दी यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में महिला कमला देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया उन्होंने बताया कि बच्चों को लेकर हुए विवाद में पति की जाट से क्षुब्ध होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया है