शिक्षक संकुल साईं की बैठक सम्पन्न

 


शिक्षक संकुल साईं की बैठक सम्पन्न

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

आज संकुल साईं  न्याय पंचायत मौहार  में एआरपी, संकुल शिक्षक व प्रधानाध्यापकों की दिसम्बर माह की मासिक बैठक का आयोजन  ए आर पी डॉ0 सुनील तिवारी जी के कुशल  निर्देशन  में  किया गया उन्होंने अपने  ऊर्जावान सम्बोधन में  कहा कि समय के अनुसार सभी को अपने आप को अपडेट रखना होगा तथा मिशन प्रेरणा को सफल बनाना है  और  ब्लॉक को प्रेरक बनाने हेतु उन्मुखीकरण किया गया  बैठक में  मिशन प्रेरणा से संबंधित  विभिन्न गतिविधियों  जैसे - प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, ई- पाठशाला, रीड एलांग , दीक्षा ऐप  पर परिचर्चा की गई।  इसके साथ ही साथ शिक्षण योजना  बनाने, पुस्तकालय की स्थापना करने, बुक क्लब गठित करने, रीडिंग लर्निंग कॉर्नर की स्थापना करने,  SAT-2 रिपोर्ट कार्ड , कायाकल्प  के बिंदुओं का संतृप्तीकरण, मिशन शक्ति , बाला पेंटिंग जनपद के  विभागीय यूट्यूब चैनल को सभी शिक्षकों द्वारा सब्सक्राइब करने  पर  भी  चर्चा की गई। बैठक में श्रीमती कल्पना द्विवेदी, शिखा खत्री, स्नेहलता, द्विवेदी कृष्णा, सरस्वती यादव, मीना वर्मा, अंकित शुक्ला, सुनीता,  आदि उपस्थिति रहीं।

टिप्पणियाँ