के आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश

 विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं एवं कृषि निवेश मेला के आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश



फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी  फतेहपुर, बिन्दकी, खागा एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि *"विकास खंड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं एवं कृषि निवेश मेला"* का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कार्यक्रम निम्न प्रकार है-:

●विकास खण्ड बहुआ में दिनाँक 17.12.2020 को विकास खंड परिसर ।

●विकास खण्ड मलवां, असोथर, विजयीपुर में दिनाँक 18.12.2020 को विकास खंड परिसर एवं विकास खंड भिटौरा में राजकीय कृषि बीज भण्डार सकूलपुर में ।

●विकास खण्ड देवमयी, हथगाम, ऐरॉया में दिनाँक 21.12.2020 को विकास खंड परिसर एवं विकास खण्ड हसवां के कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में ।

●विकास खण्ड खजुहा में दिनाँक 22.12.2020 को विकास खंड परिसर ।

●विकास खण्ड तेलियानी में दिनाँक 18.12.2020 को विकास भवन परिसर फतेहपुर ।

●विकास खण्ड धाता में दिनाँक 24.12.2020 को विकास खंड परिसर ।

    उन्होंने कहा कि विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग के तहसील स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे । विकास खंड स्तरीय गोष्ठियों मेलों के सफल आयोजन के लिए उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जिम्मेदार होंगे । इन मेलों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तथा  विधायक , सांसद,  ब्लाक प्रमुख , माननीय बीडीसी सदस्य , माननीय ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए तथा मेला का उद्घाटन  जनप्रतिनिधियों से ही कराया जाए । उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मेला के उद्घाटन हेतु  सांसद विधायक को अपने स्तर से आमंत्रण पत्र भेजकर मेला के उद्घाटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे । मेला के आयोजक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी होंगे जो कि मेला हेतु टेन्ट, स्टाल, साउंड बैठने तथा कृषकों के लिए सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग, सहकारिता, पीसीएफ, यूपी एग्रो, कृषि , पशुपालन, ग्राम विकास विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, पंचायती राज, वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य विभाग , रेशम, गन्ना, खादी ग्रामोद्योग, अल्प बचत, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं निजी कंपनियां, आत्मा के समूह, एनजीओ के द्वारा अपना स्टाल लगाया जाएगा एवं अपने विभाग से संबंधित सामग्री उपकरणों को प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगे । विभिन्न विभाग निशुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले कृषि निवेशकों का वितरण भी इन्हीं कृषि निवेश मेला में करेंगे ताकि किसानों को अनुदान का सीधा लाभ इन मेलों के माध्यम से प्राप्त हो सके । मेला में संबंधित विकास खंड के निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने से संबंधित निवेशकों को बिक्री हेतु उपलब्ध कराएंगे, इसके लिए जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे । कृषकों द्वारा क्रय की गई सामग्री की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए । नोडल अधिकारी इन कृषि निवेश मेला में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतें प्राप्त करेंगे तथा इसका निवारण शिकायत कक्ष में रखी गई पंजिका में अंकित करेंगे प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी यथासंभव निराकरण करेंगे । मेलों में समस्त विभाग अपने विभाग की प्रद्धत सुविधाओं के संबंध में पंपलेट एवं साहित्य आदि का प्रचार प्रसार हेतु वितरण करेंगे । मेलों में मूल्यांकन तथा व्यवस्था की समीक्षा हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारी मेला में पूरे समय वहां उपस्थित रहेंगे तथा मेला के उपरांत अपनी संकलित रिपोर्ट उप कृषि निदेशक फतेहपुर को उपलब्ध कराएंगे कृषि निवेश मेला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हेतु खंड विकास अधिकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जिम्मेदार होंगे । विकास खंड स्तरीय मेलों के आयोजन की सूची विकास खंड पर भी रखी जाए । खंड विकास अधिकारी मेला में अपने विकास खंड के समस्त ग्राम प्रधानों को आमंत्रित करेंगे ।

टिप्पणियाँ