सीसीटीवी की नजर में रहेंगे कोरोना वैक्सीन रूम

 सीसीटीवी की नजर में रहेंगे कोरोना वैक्सीन रूम 


- लगभग दो लाख सीरिंज जिले में पहुंची 

- कोविड टीकाकरण के लिये तैयारियां पूरी 

फतेहपुर। कोरोना वैक्सीन की तैयारियां जिले में लगभग स्वास्थ्य विभाग ने पूर्ण कर लिया है। इसके लिये वैक्सीन रूम की निगरानी के लिये अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं इसके साथ ही शासन स्तर से भी वैक्सीन के पहले जिले में लगभग दो लाख सीरिंज जिले को उपलब्ध करा दिया गया है। 

        एसीएमओ एवं कोरोना नोडल अधिकारी डा0 के0के श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन को रखने के लिये जिले में 15 केंद्र बनाये गये है। जिसकी निगरानी के लिये विभाग ने अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाना शुरू कर दिया है। वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर विभाग व शासन स्तर से भी निर्देश जारी किया गया है। शासन स्तर से वैक्सीन आने के पहले जिले में दो लाख सीरिंज को भेज दिया गया है। जिसको सभी वैक्सीन रूम तक 15 जनवरी तक भेज दिया जायेगा। इसकी जानकारी जिले के सभी चिकित्सा प्रभारियों को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है।  

        अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 13 विकास खंडों में पहले से ही वैक्सीन रखने की व्यवस्था विभाग ने कर रखा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में वैक्सीन रखने की व्यवस्था विभाग ने किया है और कोविड 19 संक्रमण को नियंत्रण करने के लिये वैक्सीन के रख रखाव से लेकर टीकाकरण आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 29 लाख की आबादी वाले जिले में जनपद में करीब पांच लाख लोगों को टीके लगाने का लख्य है जिसमें पहले 10 हजार 240 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जायेगा। सरकारी व निजी चिकित्सालयों के डाक्टर, पैरा मेडिकल, फार्मासिस्ट, नर्स, एएनएम व चैकीदारों समेत स्वास्थ्य कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर शासन को विभाग ने भेज दिया है। वैक्सीन आते ही लोगों का टीकाकरण शुरू कर देगा। इसके लिये सात दिवसीय स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा चुका है। 

          उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने वाले लोगों के लिये एक वेटिंग रूम होगा जिसमें सभी को एक लाइन में बैठाया जायेगा इसके बाद एक एक कर लोगों को वैक्सीनेशन कक्ष में जाना होगा जहां टीका लगेगा। टीका लगने के बाद उन्हे दूसरे रूम में आधे घंटे के लिये रोक कर उनकी निगरानी की जायेगी इसके बाद उन्हे जाने दिया जायेगा। एक व्यक्ति को दो बार टीकाकरण किया जाना है जिस व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका लगा है उसके ठीक 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जायेगा। कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये टीकाकरण कार्य किया जायेगा। 

---------------------------

टिप्पणियाँ