डीआरडीए के एई वीरभान सिंह तथा कलेक्ट्रेट के ईआरके राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित

 डीआरडीए के एई वीरभान सिंह तथा कलेक्ट्रेट के ईआरके राम कुमार के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित



फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य ने विकास भवन/कलेक्ट्रेट सभागार में डीआरडीए के एई पद पर कार्यरत  बीरभान सिंह(36 वर्ष सेवा) एवं कलेक्ट्रेट के ईआरके रामकुमार(36 वर्ष सेवा) पूर्ण करने के उपरान्त माला पहनाकर, साल भेटकर व श्री हनुमान जी की मूर्ति देकर विदाई की।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्मिक लगभग 37 वर्ष की लम्बी सेवा के बाद

सेवानिवृत्त हो रहे है। विभाग के कर्मियो के बीच से विदाई होने पर विभागों को क्षति होगी

नये कार्मिक नोटिंग, ड्रफ्टिंग का कार्य सीखें । सेवा अवधि में कई उतार चढ़ाव देखे होंगे

परन्तु संतुलन से कार्य करते हुए आज सेवा निवृत्त होकर हमसे विदा हो रहे है। मैं उनके

और परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अपने सेवाकाल में ईमानदारी, लगनशीलता,कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्य को सम्पादित किया है, विभाग से जाने के बाद इनकी कमी

खलेगी।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्मिक की योगदान आख्या देने के उपरान्त उसी दिन

सेवानिवृत्त की तिथि निर्धारित हो जाती है। इन्होने अपने कार्य को अच्छी तरह से सम्पादित

किया है। आवश्यकता पड़ने पर कलेक्ट्रेट के कर्मियों का सहयोग करते रहे मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ये स्वास्थ्य रहे ।इसी कम में जिला कृषि रक्षा विभाग के लिपिक के पद पर कार्यरत अशोक कुमार

मिश्रा को जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने माला, साल देकर विदाई दी।

टिप्पणियाँ