माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा से पहले केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में किया बदलाब
(न्यूज़)।20 21 की माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा से पहले केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया में एक नया बदलाब किया है।अब दोहरे स्तर पर डिबार केंद्रों की सूची तैयार की जाएगी।पूर्व की परीक्षाओं में नकल गतिविधियों में शामिल रहे कॉलेजों की सूची अफसरों के स्तर से तैयार होगी।दूसरी सूची बोर्ड की ओर से जारी होगी।नई व्यवस्था में अफसरों को अधिकार दिया गया है कि गड़बड़ी करने वाले कॉलेजों को वो डिबार सूची में शामिल कर सकते हैं। पूर्व में जिन कॉलेजों में नकल की कोशिशें की गई या फिर संस्थान के बाहर कॉपी सॉल्व करने की गतिविधियां पकड़ में आयी, उनको अफसर डिबार की सूची में रख सकते हैं।परीक्षा निरस्त होने वाले,पेपर आउट कराने वाले संस्थानों को सीधे अफसर डिबार सूची में शामिल कर सूची बोर्ड को भेज देंगे।