अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने शहर में फैली गंदगी को हटाने के लिए दिए निर्देश
फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने शहर में व्याप्त गंदगी को हटाए जाने के संबंध में नगर पालिका परिषद फतेहपुर द्वारा बनाए गए कूड़े के ढेर मंगलम मैरिज लान,रस्तोगी गंज, आवास विकास तिराहा, सीओ ऑफिस के सामने,जीआईसी के सामने पीलू तले आईटीआई रोड में जीजीआईसी स्कूल के सामने वर्मा तिराहा आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर अपनी विभागीय टीम के साथ उपस्थित रही। अपर जिलाधिकारी ने कूड़े के ढेरों को हटाए जाने एवं शहर को साफ सुथरा रखने के लिए के लिए कड़े निर्देश जारी किए।