पुलिस ने एक दर्जन से अधिक किसानो को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया है ठेकेदारो की तरफ किसी को पाबंद नही किया है

 पुलिस ने एक दर्जन से अधिक किसानो को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया है ठेकेदारो की तरफ किसी को पाबंद नही किया है


|


असोथर(फतेहपुर)।रामनगर कौहन मोरंग खदान R K 1A महादेव कंपनी के ठेकेदार किसानो की एक रास्ता बन गयी थी अब दूसरी रास्ता ठेकेदार किसानो की भूमि से जबरजस्ती बना रहे है 22 किसानो की गाटा संख्या 1636 , 1668 ,1590 , 1685 , मुस्तकिल के है |और 69 , 70 ,71, 72, 73 ऐहतमाली से बगैर सहमति के रास्ता बना रहे है तहसील दिवस में लालताप्रसाद, कमलारानी , देवमणि ,भोली राकेस दुबे , दुॅगा ,जगदीस ,गोमती देवी , देवरती, नंदकिसोर ,कल्लू , बडकवा ,ममता देवी बेवा व राजकरण सिंह , शिवकरण सिंह ,मानसिंह ज्ञान सिंह मुन्नी देवी को धमकी देकर रास्ता बना रहे है |

शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार संतराज ,कानूनगो भानचंद्र , व तीन अन्य कानूनगो ,लेखपाल कौशल यादव की टीम मौके पर नजरी मुआयना किया तनाव की वजह से थानाध्यक्ष असोथर रणजीतबहादुर सिंह फोसॅ के साथ रहे विवादित भूखंडो के मिल जुमला गाटो से रास्ता न बनाने पर किसान अडे रहे प्रसासन किसी नतीजे पर नही पहॅचा सुक्रवार को किसान उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर ठेकेदारो की जास्ती रोकने की गुहार लगायेगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र